दरभंगा शहर के आयकर चौक पर जाप कार्यकर्ताओं ने निजीकरण के विरोध में पीएम का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमेश शर्मा ने की।
मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विश्वंभर यादव ने कहा कि सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में पीएम का पुतला फूंका गया है। जब प्रधानमंत्री बने थे। जब उन्होंने कहा था कि हम देश नहीं झुकने देंगे न ही बिकने देंगे।
लेकिन, जैसे पहले चाय बेचते थे, ठीस उसी तरह देश को बेचने का काम कर रहे हैं। आज रेलवे और हवाई अड्डों का निजीकरण कर देश बेचने का काम किया जा रहा है।
मोहन यादव ने कहा कि पुतला दहन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई है। अगर संपत्तियों का अविलंब निजीकरण बंद नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
मौके पर जिला के प्रधान महासचिव चुनमुन यादव, पप्पू सरदार, दीपक झा और मोहम्मद नजरें सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Be First to Comment