वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को सहयोग कार्यक्रम के तहत आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन कर आदेश भी दिये।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जो भी समस्याएं लेकर लोग आ रहे हैं, उनका तत्काल निदान किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि राज्य को स्वच्छ और वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के स्तर पर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
पूरे राज्य को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर कार्य चल रहे हैं। लोगों को भी इसके लिए गंभीर रहना चाहिए।
मंत्री जी नीरज बबलू ने यह भी बताया कि राज्य भर के पार्को के सौंदर्यीकरण का जिम्मा वन एवं पर्यावरण विभाग को मिला है और इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा पार्को के सौंदर्यीकरण का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है जो कि राज्य भर के जितने भी पार्क हैं, उनका सौंदर्यीकरण करने में पूरी तरह से योगदान देंगे और पार्कों को और पटना को सजाने संवारने का जिम्मा भी उन्हीं को दिया गया है।
Be First to Comment