बिहार में भले ही एनडीए की सरकार है पर हर घर में अपनी पहुच स्थापित करने के ख्याल से बीजेपी ने झोला योजना की शुरुआत की है। योजना में प्रधानमंत्री की तस्वीर छपे झोले में राशन रख गरीबों के बीच वितरित किया जा रहा है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस काम में पूरा जोर लगा दिया है। मोतिहारी के पिपरा के बीजेपी विधायक श्यामबाबू यादव ने अपने क्षेत्र के सागर गांव में सैकड़ों लोगों के बीच राशन का वितरण किया।
इसके लिए गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्थानीय राशन डीलर के दरवाजे से सैकड़ो लाभुकों के बीच फ्री राशन योजना के तहत पार्टी के झोले में राशन रख लोगो के बीच बितरण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित विधायक श्यामबाबू यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच गरीब लोगो के बीच प्रधान मंत्री द्वरा घोषित राशन वितरण को आज डीलर के दरवाजे से पार्टी के झोले में राशन रख लाभुकों के बीच वितरित किया गया है ताकि लोगो को अपने घर सुरक्षित राशन ले जाने में आसानी होगी ।
इस दौरान पार्टी और सरकार के इस कार्य की सराहना लाभुकों ने भी की । हालांकि इस कार्य को जो जिस नजरिये से देखे, लेकिन बीजेपी का मकसद है हर घर को पार्टी से जोड़ना।
Be First to Comment