राजधानी पटना से सटे फतुहां के दौलतपुर , सुकुलपुर और मुराजपुर जैसे कई गांव पिछले एक सप्ताह से जलमग्न हैं। इससे यहां के लोग काफ ी परेशान हैं।
फतुहां के सीओ ने सभी गांवों को दो-दो नाव उपलब्ध कराये हैं। लेकिन, ग्रामीणों को अब तक खाने-पीने की चीजें नहीं दी गयी हैं।
इससे यहां के लोगों की समस्या बढ़ गयी है। अधिकतर लोग खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहे हैं।
स्थानीय पड़ोसी गांव के युवाओं ने चंदा इकट्ठा दौलत पुर गांव सैकड़ों परिवारो के बीच नाव के सहारे घर- घर जाकर चुरा और गुड़ का वितरण किया ।
बताते चले कि दौलतपुर गॉव पुर पुनपुन नदी और ठऌ 30 के किनारे है और इस गॉव के अधिकांश घर मे पानी है , गॉव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है ।
Be First to Comment