कोरोनावायरस के दुष्प्रभावों से सबसे अधिक प्रभावित रहा चीन अब दूसरे देशों को इससे निपटने के लिए मदद करने की तैयारी कर रहा है। इसको देखते हुए अपने यहां कई इंडस्ट्रीज को इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों का निर्माण करने के लिए लगा दिया है। जब कोरोनावायरस का प्रकोप शुरू हुआ था, उस दौरान खुद चीन में ही मास्क और अन्य जरूरी चीजें कम हो गई थी जिसको देखते हुए उसे दूसरे देशों से मास्क, सेफ्टी ड्रेस, ग्लव्स और अन्य चीजें खरीदनी पड़ी थी।
New production line for facial masks is opened in some company to cope with the urgency need https://t.co/z2X76uE4f0 pic.twitter.com/3DUsg7pPMk
— China Xinhua News (@XHNews) March 12, 2020
महामारी घोषित होने के बाद जरूरी उपकरण बनाने के निर्देश जारी
दूसरे देशों ने भी इसकी गंभीरता को देखते हुए चीन को मास्क और अन्य जरूरी चीजों से मदद की थी। अब चीन में कुछ हद तक हालात सामान्य हुए हैं मगर चीन से बाहर निकलकर इस वायरस ने दूसरे देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के बाद इटली और ईरान इससे सबसे अधिक प्रभावित है। अब चीन ने अपने यहां कई इंडस्ट्रीज को कोरोनावायरस से बचाव के लिए इस्तेमाल में आने वाले उपकरणों का निर्माण करने में लगा दिया है। जिससे वो बाकी देशों को इस तरह के उपकरण मुहैया करवा सके।
एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना को मास्क बनाने के निर्देश
चीन के एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) को फिलहाल मास्क बनाने के उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ये कंपनी जे20 स्टील्थ फाइटर जेट विमान बनाने का काम करती है। चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अब इस कंपनी को अपने प्लांट में मास्क बनाने का प्लांट लगाने के लिए कहा गया है। कंपनी जो प्लांट लगाएगी वहां से प्रति मिनट 100 मास्क बनाए जाएंगे। प्लांट लगाने के बाद ये कंपनी अगले कुछ माह तक 24 घंटे सिर्फ मास्क का ही निर्माण करेगी।
एजेंसी के अनुसार अन्य कुछ फैक्ट्रियों को भी इसी तरह से सेफ्टी ड्रेस और ग्लव्स बनाने के लिए कहा गया है जिससे उसे अब बाकी प्रभावित देशों तक पहुंचाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बुधवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है, इसके बाद से दुनिया के देशों में चिंता बढ़ गई है। अब इस वायरस से बचाव के लिए इस तरह के उपकरणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, इसको ध्यान में रखते हुए चीन ने अपने यहां ऐसी कंपनियों को ऐसी मशीनें लगाकर ये उपकरण तैयार करने के निर्देश दे दिए है।
Source: Jagran
Be First to Comment