गैस रिफि’लिंग के दौरान छोटा सिलें’डर फट’ने से एक वेंडर मुकेश कुमार (28) की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार की सुबह राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुम्ह’रार के पास संदलपुर रोड स्थित एक गैस रिफिलिंग की दुकान में घटी। वि’स्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को अस्प’ताल में भर्ती कराया। मृतक मुकेश कुमार इंडियन गैस एजेंसी, कुम्हरार का वेंडर था जो बा’ढ़ के मोजाहिदपुर गांव का रहने वाला था।
दुकान से गुज’रते वक्त हुआ हादसे का शिकार
रविवार की सुबह वेंडर मुकेश गाड़ी लेकर सि’लेंडर सप्लाई करने निकला था। इधर, विनय कुमार अपनी दुकान पर बड़े सिलेंडर से पांच किलो’ग्राम वाले छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहा था तभी छोटा सि”लेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इसी दौरान उसकी दुकान के पास से गुजर रहे वेंडर के सिर में छोटे सि”लेंडर का एक टुक’ड़ा जा लगा, जि’सके चलते उस’का सिर उड़ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विस्फोट के चलते दु’कान का कर्मी सोनू और मृ’तक मुकेश का सहयो’गी धीरज भी जख्मी हो गया। घटना की जान’कारी होते ही बहादु’रपुर थानाध्’यक्ष सनोवर खान मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एनएमसीएच में भर्ती कराया। बाद में मु’केश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया।
बताया गया कि महेश महतो के मकान में किरा’ए पर दुकान लेकर गैस रिफि’लिंग करने वाले विनय कुमार की दु’कान में दो दर्जन से अधिक सिलें’डर रखे थे। विस्फोट के कारण दुकान में सामान अस्त व्यस्त हो गए। बहादुर’पुर थाना प्रभारी स’नोवर खान ने बताया कि घटना की छान’बीन की जा रही है। घाय’लों का बयान लिया जाएगा। आरो’पित दुकान’दार के खिलाफ आव’श्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौत ने मारा झ’पट्टा और चली गई जान
हादसे के वक्त वेंडर मुकेश कुमार गैस रिफि’लिंग की दुकान से करीब 10 फीट की दूरी पर खड़ा था। तभी अचा’नक सिलेंडर फटा और उ’सकी जान चली गयी। घटना’स्थल पर दूर तक खून फैला हुआ था। ध’माका इतना जबरद’स्त था कि लोहे का टु’कड़ा सिर में लगने से वेंडर मुकेश कुमार ने कुछ देर तक छट’पटाया और दम तोड़ दिया। लो’गों का कहना था कि हादसे के वक्त दु’कान के पास नाम’मात्र के लोग ही थे। यदि दुकान के पास भीड़ होती तो और लोगों की जान जा सक’ती थी।
सुरक्षि’त नहीं पांच किलो का सिलेंडर
गैस कारोबा’र से जुड़े जानकारों की मानें तो बा’जार में अवैध तरीके से मि’लने वाला पांच किलो का छोटा गैस सिलें’डर पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता है। ये अ’क्सर फट जाते हैं। पूर्व में भी इस तरह की घट’नाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।
Be First to Comment