Press "Enter" to skip to content

पटना के एक होट’ल में पुलि’स की छापे’मारी, ह’थियार स’मेत 5 गि’रफ्तार

हथियार के साथ को’लकाता के व्य’वसायी से मिलने पहुंचे पांच लोगों को राज’धानी प’टना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्’तार कर लिया। दो अब भी पुलि’स हिरास’त में हैं, जिनसे पूछ’ताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में ठाकुरी भुईया (नवादा थाना, चतरा झारखंड), अकलु मांझी (वारसलीगंज, नवादा), मुकेश प्रसाद (नवादा) और जितेंद्र कुमार (इमामगंज, दरभंगा) और प्रदीप कुमार (मनोहर बिगहा, हिसुआ, नवादा) शामि’ल हैं। इनकी गाड़ी से पुलिस ने एक कट्टा व गोली बरामद की है। वहीं कोलका’ता के रहने वाले व्यव’सायी अमित कुमार सिन्हा से पूछता’छ की जा रही है।

दरअसल थानेदा”र रंजीत वत्स को यह गुप्त सूच’ना मिली कि गांधी मैदान के समी’प स्थित एक होटल में कुछ संदि’ग्ध लोग ठहरे हुये हैं। इस खबर के बाद सु’बह के साढ़े नौ बजे पुलि’स ने होटल में छापे’मारी की तो वहां एक कमरे में आठ लो’ग मिले। आठों में एक व्यव’सायी जबकि बाकी लोग उनसे मिलने आये थे। पूछ’ताछ के दौरान व्यव’सायी ने पुलिस को बता’या कि वे बीते शुक्र’वार की शाम फ्लाइ’ट से को’लकाता से पटना आये थे। उनसे मिल’ने आये लोग स्कू’ल चलाते हैं। स्कूल के लिये ही वे सभी व्य’वसायी से डो’नेशन लेने पहुंचे थे। स्कूल का सत्या’पन करने के बाद व्य’वसायी उन्हें डोने’शन देते, फिर अपने पै’तृक घर छपरा जिले के लिये नि’कल जाते। इधर, पुलिस ने जब कमरे की तला’शी ली तो कुछ नहीं मिला ले’किन जिस गाड़ी से चार लोग पहुंचे थे उससे एक कट्टा व गोली बराम’द की गयी।

होटल तक पहुंचा’ने वाले से हो रही पूछ’ताछ
व्यव’सायी को होटल तक पहुंचाने वाले दो लोगों से पू’छताछ हो रही है। वह व्यक्ति अलग गाड़ी से अपने चा’लक के साथ पटना पहुंचा था। व्यवसा’यी को एय’रपोर्ट से लेकर इस हो’टल तक उसी ने पहुं’चाया था। लेकिन हथि’यार दूसरी गाड़ी से ब’रामद किया गया इस कारण पु’लिस ने उन्हीं लोगों को गिर’फ्तार किया।

डोनेशन के नाम पर गहरी साजि’श या कुछ और…
इस पूरे मा’मले में पुलिस कई पहलुओं पर तफ्’तीश कर रही है। डो’नेशन के नाम पर व्यव’सायी से मिलने पहुंचे लोग किसी घट’ना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे। लि’हाजा, सभी के मो’बाइल नंब’रों को भी खंगाला जा रहा था।

पहले भी सभी से मिल चुके हैं व्यव’सायी
व्यव’सायी ने ब’ताया कि उनसे होटल मिलने पहुंचे लोग एक संगठन के सद’स्य हैं। पहले भी वे इनके बु’लाने पर पटना आये थे। एक कार्य’क्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। वी

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *