बिहार में 682 नए कोरोना संक्र’मितों की पह’चान गुरुवार को हुई और छह संक्र’मित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्र’मितों की संख्’या बढ़कर 2,33,141 और मृत’कों की संख्या 1243 हो गई। राज्य में अभी कोरोना के 5506 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
पटना में सर्वा’धिक 211 नए कोरो’ना संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनु’सार पटना में सर्वाधिक 211 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। अररिया में 27, औरंगाबाद 13, बेगूसराय 11, भागलपुर 34, भोजपुर 11, बक्सर 18, दरभंगा 23, पूर्वी चंपारण 16, गया 28, जहानाबाद 13, कटिहार 10, मधुबनी 19, मुजफ्फरपुर 34, पूर्णिया 22, रोहतास 13, सारण 21, शिवहर 10, सुपौल 23, वैशा’ली व पश्चिम चंपारण में 10-10 नए संक्रमितों की पहचान हुई। शेष 18 जिलों में दस से कम नए संक्र’मितों की पह’चान हुई।
संक्र’मितों के स्वस्थ होने की दर 97.10 फीसदी हुई
राज्य में संक्र’मितों के स्वस्थ होने की दर 97.10 फीसदी हो गई। पिछले 24 घंटे में 595 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 2,26,392 करोना संक्र’मित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
1.35 लाख सैंपल की एक दिन में जांच हुई
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 35 हजार 936 सैंपल की कोरो’ना जांच की गई। अबतक 1 करोड़ 41 लाख 38 हजार 915 सैंपल की कोरो’ना जांच की जा चुकी है।
Be First to Comment