भाकपा-माले व इंसाफ मंच ने वक्फ संसोधन कानून को रद्द करने की मांग पर समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.


इसके बाद, आतंक, युद्धोन्माद व सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संकल्प लिया गया.



माले जिला सचिव कृष्णमोहन, राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव, नगर सचिव सूरज सिंह, इंसाफ मंच के राज्य सहसचिव जफर आजम व फहद जमां सहित अन्य नेताओं ने वक्फ संशोधन कानून को मुस्लिम समुदाय और संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया.


नेताओं ने कहा कि यह कानून धर्मार्थ कानून निर्माण का उल्लंघन है और 2006 की सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के विपरीत है. नेताओं ने गैर-मुस्लिम सदस्यों को वक्फ बोर्ड में शामिल करने के प्रावधान को भी अनुचित बताया. धरना के दौरान राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

Be First to Comment