प्रदेश के सभी लगभग 31 हजार प्राइवेट स्कूल्स को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। 25 मार्च से RTE के तहत आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। पैरेंट्स ई-मित्र की सहायता से या फिर अपने से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।

9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी निकलने के बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावकों को स्कूल में डॉक्युमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद 9 मई को स्कूल में उपलब्ध सीट्स के आधार पर चयन की पहली लिस्ट एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। इसके बाद 16 जुलाई से 5 अगस्त तक दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इस योजना के तहत एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है।

राजस्थान में RTE के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन चालू हो जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के फ्री एडमिशन कराना चाहते हैं तो 25 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जरूर करें। इसके लिए 9 अप्रैल को राइट टू एजुकेशन सत्र 2025-26 की लॉटरी निकाली जाएगी।



Be First to Comment