Press "Enter" to skip to content

एशियन सवात् चैंपियनशिप-2025 के लिए 7 जिलों से कुल 24 खिलाड़ियों का हुआ चयन 

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय सवात् संघ के तात्वाधान में 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली ऐशियन सवात् चैंपियनशिप के लिए राज्य सवात् संघ, बिहार के द्वारा सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर, यूथ व सिनियर पांचों कैटेगरी मिलाकर बिहार के 7 जिलों (मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, पटना, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा व सितामढी) से कुल 24 खिलाड़ियों का चयन भारतीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) टीम में किया गया।

इस टीम में सिर्फ नेशनल फेडरेशन कप- 2024 व नेशनल सवात् चैंपियनशिप -2024 के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का ही चयन किया गया है। साथ ही कुछ राज्यों के खाली बचे सिटो पर जिसमें की उम्र व वजन के कारण छट गए खिलाड़ियों के सिटो पर रजत व कांश्य पदक विजेता खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन पत्र दिया गया। यह पूरी चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय सवात् संघ की ओर से नियूक्त अबर्जवर एडवोकेट नवजोत ब्रजोत (सदस्य कोच कमिशन- फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात्), राज्य सवात् संघ, बिहार के कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रेफरी कमीशन के चेयरमैन सूरज कुमार व ऐशियन मेडलिस्ट आशिफ अनवर के देखरेख मे किया गया।

इंडियन टीम में शामिल खिलाड़ी

  • सब जूनियर – सावी सिंह, प्रीतम सिंह व सूर्यांश देव मेहता
  • कैडेट – अनन्या श्रीवास्तव, सृष्टि भारद्वाज, अदिति सिंह, कश्यप कौशिक, अली हसन, श्रेयश जैसवाल व अद्वितीय अंश
  • जूनियर – शीजा अफरोज, करुणा कुमारी व साहिल सिंह
  • यूथ – सिद्धार्थ वर्मा
  • सीनियर- उपासना आनंद, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबीना कुमारी, नासिर फिरोज, रोहित कुमार प्रजापति, काशिफ हुसैन, आदित्य राज, हर्ष रंजन व हिमांशु राज सामिल है।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *