बिहार: 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप से 52 पदक जितकर लौटे विभिन्न जिलों के पदक विजेता खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया।
इन खिलाड़ियों के स्वागत में हजारों की संख्या में विभिन्न क्लबो के खिलाड़ी, पदाधिकारी, अभिभावक व खेल प्रेमी पुष्प गुच्छ व माला लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खिलाड़ियों के स्वागत में पहुंचे थे।
सभी खिलाड़ियों के साथ बिहार टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, कोच सूरज पंडित, आशिफ अनवर व शिल्पी सोनम टीम मैनेजर सूनील कुमार, प्रियंका सिंह व अमन राज को माला पहनाकर, तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
विभिन्न जिलों के पदक विजेता खिलाड़ियो की सूची:
- मुजफ्फरपुर: प्रियम कर्ण, उपासना आनंद, कश्यप कौषिक, अली हसन, परिधि प्रिया, यस राज, आदित्य गौतम, आकाश पटेल, मयंक कुमार, हिमांशु राज, अंशिका झा, उमंग कुमार, स्नेहा कुमारी, तन्नू श्री, नितेश कुमार व नाशिर फिरोज।
- वैशाली: रोहित प्रजापति, सन्नी कुमार, शाहिल सिंह,
- सारण: अक्षित राज गुप्ता, आदित्य राज, ज्योती कुमारी
- पश्चिम चंपारण श्रेयस जैशवाल, रूबिना कुमारी, करूणा कुमारी, पायल श्राफ व दृष्टि
- बेगूसराय: शिवशंकर कुमार, मजहर अंशारी
- गया: दिपक कुमार
- सीतामढ़ी: अनुष्का अभिषेक
- दरभंगा: नंदनी
- मधेपुराः सिद्धार्थ वर्मा
- पटना: प्रितम सिंह, नितू कुमारी
Be First to Comment