मुजफ्फरपुर में दिवाने श्याम परिवार द्वारा 22 दिसंबर को गरहा स्थित एक रिसोर्ट में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी अखाड़ाघाट रोड स्थित एक होटल सभागार में श्याम परिवार द्वारा दी गई।
भजनों से बाबा को रिझाने के लिए कोलकाता के सौरम शर्मा, जयपुर के चैतन्य दाधीच, लखनऊ के पवन मिश्रा, मुजफ्फरपुर के सोहन अग्रवाल, आलोक शर्मा व केवीआर म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। बाबा का भव्य शृंगार जयपुर के राहुल शर्मा करेंगे।
दिवाने श्याम परिवार के आलोक शर्मा ने बताया कि भक्तों के आने-जाने के लिए बस एवं गाड़ी की निःशुल्क व्यवस्था शाम चार बजे से अखड़ाघाट कृष्णा पेट्रोल पंप एवं सिकन्दरपुर गौशाला के पास से रहेगी। इस वर्ष श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान पदयात्रा 21 दिसंबर को दोपहर दो बजे अखाड़ाघाट रत्ना बैंकेट से श्री श्याम मंदिर सूतापट्टी तक जायेगी।
मौके पर दिवाने श्याम परिवार के आलोक शर्मा, गौतम शर्मा, रंजन टिबरेवाल, मनीष शर्मा, दिलीप शर्मा, माधव बंका, कृष्णा केजरीवाल, यश शर्मा, प्रकाश चाडक, बीकू नाथानी, जितेन्द्र शर्मा, आकाश पोद्दार, संतोष केजरीवाल, विवेक सलामपुरिया, विकारा भट्ट आदि थे।
Be First to Comment