शिक्षा विभाग (bihar education department) के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ (s.siddharth) पिछले कुछ दिनों से वीडियो कॉल (video call) कर अगल-अलग जिलों के शिक्षकों से बात कर रहे हैं। इस दौरान एससीएस के समक्ष स्कूलों में व्याप्त खामियों के साथ साथ कुछ अच्छी चीजें भी सामने आ रही हैं। सोमवार को एसीएस एस. सिद्धार्थ ने मधेपुरा की एक शिक्षिका से वीडियो कॉल पर बात किया था। मधेपुरा की जूही मैम की स्पेशल क्लास को देखकर एसीएस(acs) उनके पढ़ाने के तरीके के कायल हो गए।
दरअसल, बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से संवाद की नई पहल की है। सोमवार को उन्होंने मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के घोरदौल स्कूल की शिक्षिका जूही भारती से वीडियो कॉल पर बातचीत की। अचानक वीडियो कॉल आने से चौंकी शिक्षिका से ACS ने उनकी पढ़ाने की इनोवेटिव तकनीकों और स्कूल की समस्याओं पर चर्चा की। ACS ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जूही भारती इनोवेटिव तरीकों से बच्चों को पढ़ा रही हैं। यही जानने के लिए उन्होंने कॉल किया।
शिक्षिका जूही भारती ने बताया कि वह कक्षा छह से आठ के बच्चों को गणित और विज्ञान पढ़ाती हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस स्कूल में फरवरी 2024 से उन्होंने योगदान दिया है। शिक्षिका ने कहा कि स्कूल में संसाधन सीमित हैं, लेकिन वह उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम उपयोग करने की कोशिश करती हैं। ACS द्वारा आये कॉल से जूही काफी उत्साहित नजर आईं।
Be First to Comment