Press "Enter" to skip to content

सीटीईटी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पटना : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड यानी सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET 2024 एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, भूलकर भी न लें जाएं इन चीजों को  एग्जाम सेंटर, ऐसे करें डाउनलोड - News18 हिंदी

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के अधिकारियों ने बुधवार को ही कहा था कि गुरुवार को सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा और ऐसा ही हुआ सीबीएसई ने गुरुवार को CTET का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको Latest News सेक्शन में Download admit card CTET Dec 2024 का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से Download admit card CTET Dec 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया टैब ओपन होगा। जिसमें अप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डाल कर सबमिट कर दें, आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, फिर इसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 दिसंबर से ही होना था लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। 14 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिन जगहों पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है वहां दो दिनों में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *