मुजफ्फरपुर क्लब में 12 से 20 दिसंबर तक रामकथा होगी। मानस कथा व्यास मुरलीधर महाराज प्रतिदिन रामकथा सुनाएंगे। इसको लेकर सोमवार को सिकंदरपुर दादी धाम प्रांगण में श्री राणी सती दादी मंदिर, बोर्ड ऑफ ट्रस्ट और प्रबंध समिति व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता श्यामसुंदर भीमसेरिया ने की। कार्यक्रम के संयोजक गरीबनाथ बंका ने बताया कि 11 दिसंबर को मानस कथा व्यास मुरलीधर महाराज का स्वागत रामदयालुनगर के पास किया जाएगा। 12 दिसंबर को सुबह छह बजे बाबा गरीबनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामकथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
सभा में बाल हनुमान मंडल, सालासर हनुमान मंदिर, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, हनुमंत सेवा सदन, मुजफ्फरपुर महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार प्रादेशिक महिला समिति, श्री राम हनुमान मंडल, माहेश्वरी महिला मंच, माहेश्वरी युवा संगठन, ढांढण सती सत्संग समिति की सहभागिता होगी।
Be First to Comment