मुजफ्फरपुर के धीरणपट्टी स्थित नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रेन्स विद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विशेष अतिथि राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी करुणेश कुमार रहे। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका सह प्राचार्या मोनीदीपा मित्रा ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं:-
- 50 मीटर फ्लैट रेस- पहला स्थान मो. वैश्वरा शाहिद, दूसरा स्थान कैसिफा आलिया एवं तीसरा स्थान अल्का कुमारी।
- 50 मीटर हैट रेस- पहला स्थान ऋषव यादव, दूसरा स्थान रविश कुमार, तीसरा स्थान नमन कुमार।
- हर्डल रेस (बालक) – पहला स्थान हिमांक साहू, दूसरा स्थान आर्यवर्द्धन एवं तीसरा स्थान आनंद कुमार।
- लेमन स्पून रेस (बालिका)- पहला स्थान (रेड हाउस) येसी साह, दूसरा स्थान (ग्रीन हाउस) ऐश्वर्या एवं तीसरा स्थान (ब्लू हाउस) निम्रा आलम।
- 100 मीटर फ़्लैट रेस (बालक)- पहला स्थान (येलो हाउस) मो. आयान, दूसरा स्थान (रेड हाउस) जय कुमार पटवा, तीसरा स्थान (ग्रीन हाउस) सिद्धार्थ सोनी
खेल संपन्न होने के बाद सभी विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कर्मठ रूप से उपस्थित रही।
Be First to Comment