सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में नामांकन फ’र्जीवाड़ा रैकेट का मास्टरमाइंड कांटी निवासी निशांत सिंह उर्फ नितांत को रविवार देर शाम बिहार के मुजफ्फरपुर से गिर’फ्तार कर लिया गया। सदर थाना पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस ने उसे गोबरसही से दबोचा। उसने आकाशवाणी पटना और रांची दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत दो अफसरों से उनकी पुत्री का एमबीबीएस में नामांकन कराने के नाम पर 37 लाख ठगे थे। इसे लेकर आकाशवाणी पटना में कार्यरत रांची के ओमप्रकाश झा से 18.41 लाख और इतनी ही राशि रांची दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत दिव्य दिवाकर दिनेश से ठगी गई थी। आरोप है कि उसने कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है।वर्ष 2022 में दोनों को ठगने के बाद निशांत रांची से फरार हो गया था। काफी प्रयास के बाद भी जब रुपये वापस नहीं किए गए तो निशांत सिंह के खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर थाने में बीते नौ मई को विकास नगर, सिंह मोड़ स्थित साई कृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नं. एक के ओमप्रकाश झा ने एफआईआर दर्ज कराई।

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए ठ’ग लिए 37 लाख, झारखंड पुलिस ने मुजफ्फरपुर से दबोचा
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment