मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित प्रभात तारा विद्यालय के प्रांगण में “एनुअल डे सेलिब्रेशन 2024” का भव्य आयोजन किया गया।
जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर मृदुला कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि फादर विजय टुडू का प्रधानध्यापिका सिस्टर अमुल्या तिर्की एवं उप प्रधानध्यापिका सिस्टर ऐलिस ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
एनुअल डे सेलिब्रेशन में विभिन्न कार्यक्रम:-
- प्रार्थना नृत्य
- स्वागत भाषण
- स्वागत गान
- कुर्सी नृत्य
- सॉन्ग हील द वर्ल्ड
- नृत्य नाटिका “धरती माता को बचाओ”
- स्कूल रिपोर्ट
- हुक स्टेप्स
- कभी हार मत मानो
- महिला सशक्तिकरण को दर्शाता नृत्य
- वाद्य प्रदर्शन
- फ्यूजन डांस
- लोक नृत्य
- राष्ट्रगान
इसके साथ ही बच्चों ने सभी राज्यो के विशेषताओं को गीत-संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावकगण काफी प्रसन्न दिखे।
आगे प्राधानाध्यापिका अमूल्या तिर्की ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी प्रस्तुति से यह साफ पता चलता है कि बच्चें कितने प्रतिभावान है और हर क्षेत्र में ऊंचाई को छूने की क्षमता रखते हैं।
वहीं इस कार्यक्रम का संचालन बच्चों द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्वेता वर्मा ने किया। यह कार्यक्रम अनुसाशित रूप से संपन्न हुआ।
Be First to Comment