मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच द्वारा पुरानी गुदरी अंबेडकर नगर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि 6 दिसंबर को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहब का निधन हुआ था। बाबा साहब ने संविधान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं। बाबा साहब ने संविधान में समानता का अधिकार दिया।
जिसमें किसी भी जाति, धर्म, लिंग, स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। कोई भी जाति,धर्म, नागरिक एक छोटे पद से लेकर राष्ट्रपति तक बनने का सविधान में लागू किया। बाबा साहब के शिक्षा के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो लागू किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाज को शिक्षित करना होगा तब जाकर समाज संगठित होगा और फिर वह अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा।
आज उनके महापरिनिर्वाण (पुण्यतिथि) दिवस पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया, साथ ही जरूरतमंद बच्चो के बीच पठन समाग्री का वितरण किया गया। मौके पर डॉली, नितिका, अनुष्का, सुशांत, अमृत, सन्नी राम, गुनगुन, मीरा, संजय रजक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment