Press "Enter" to skip to content

विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर बालाजी हनुमान मंदिर में हुई मटकोर पूजा

मुजफ्फरपुर : विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बालाजी हनुमान मंदिर कालीबाड़ी रोड तीन पोखरिया में भगवान राम व माता सीता के मटकोर पूजा का आयोजन किया गया। इससे पहले आचार्य उपेंद्र मिश्रा ने मुख्य यजमान गौतम कुमार साहू व पत्नी रेखा देवी को सत्यनारायण पूजा कराई। इसके बाद महिलाओं ने मटकोर पूजा की। मटकोर के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

बालाजी परिवार के संरक्षक बैजनाथ प्रसाद साहू ने विवाह पंचमी के दिन लोगों से घर और आसपास के मंदिर में पांच दिया जलाने की अपील की। मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, सुनील ठाकुर, जयकिशोर गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि थे। इधर, साहू  पोखर सेवा दल व मोहल्लावासियों की ओर से अर्धनारेश्वर रघुनेश्वर महादेव मंदिर लकड़ीढाई में मटकोर व सत्नारायण पूजन किया गया।

बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत व साहू पोखर सेवा दल के मुख्य संरक्षक महंत अभिषेक पाठक, संरक्षक सम्राट, अध्यक्ष गोलू सिंह, उपाध्यक्ष राघव ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे लकड़ीढाई से भव्य राम बारात झांकी निकलेगी गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की जाएगी। उसके बाद वापस लकड़ीढाई पहुंचकर रात्रि में विवाह कीर्तन के साथ सियाराम विवाह संपन्न होगा। मौके पर संरक्षक रिशु आकाश, शिव सेवक श्रवण कुमार, अवनीश सिंह, रोहित पटेल, बमबम शाही , श्रवण कुमार, संतोष कुमार ,चंद्रशेखर सिंह , रिक्की साह, शत्रुघ्न सहनी, मुन्ना मिश्रा संजय रजक थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *