बिहार चुनाव को लेकर आर’जेडी आज से चु’नावी रैलियों की शुरु’आत करने जा रही है. इस’को लेकर बिहार नेता प्रति’पक्ष तेजस्वी यादव जनस’भाओं को संबो’धित करने नि’कल चुके हैं. इस दौरान तेज’स्वी ने सीएम नी’तीश पर निशा’ना साधने का मौ’का नहीं छोड़ा.
मगध और भाग’लपुर के भ्रमण पर निकले तेज’स्वी यादव ने कहा कि सर’कार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. यह सर’कार युवा’ओं को रोज’गार नहीं दे पाएगी। वरना का’ल के वक्त बड़े बड़े वादे यु’वाओं से बेरो’जगारों से सर’कार ने किया, लेकिन अब इस सर’कार ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
आ’पको बता दें कि इस दौरान तेज’स्वी ने सर’कार में खुद आने के बाद की उपल’ब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आएंगे तो पहली कैबि’नेट बैठक में मेरी कलम 10 ला’ख रोज’गार के लिए चलेगी। वृद्धा पेंशन ₹1000 किया जाएगा.
तेजस्वी ने आगे कहा कि सु’शील कुमार मोदी ने हम’पे सवाल खड़े किये कि मेरी संप’त्ति की जांच हो और नेता प्रति’पक्ष उसका ब्योरा दें. इसपर तेज’स्वी ने कड़ा हम’ला बोलते हुए कहा कि देश की ऐसी कौन सी ए’जेंसी नहीं है जो उनकी जांच कर रही है. यह तो स’मय तय करेगा कि मैं गलत हूं या सही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों के पा’स कोई मुद्दा नहीं है और यही कार’ण है कि जनता को बर’गलाने के लिए उल्टा सीधा बयान मी’डिया में रखते हैं.
Be First to Comment