Press "Enter" to skip to content

बिहार चु’नाव में कां’ग्रेस ने दे दिया NDA को वॉक’ओवर? कहीं राजद महा’गठबंधन की लुटि’या न डूबो दे पार्टी की यह रणनीति

बि’हार चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी सभी सी’टों पर अपने उम्मीद’वार घोषित नहीं किए हैं। पर पा’र्टी ने जिस तरह उम्मी’दवारों का चयन कर उन्हें प्रत्या’शी बनाया है, उसको लेकर प्रदेश कांग्रे’स के नेता और कार्य’कर्ता नाराज हैं। सबसे ज्यादा ना’राजगी वरिष्ठ नेताओं के बेटे-बेटि’यों और रिश्ते’दारों टि’कट को लेकर है। क्योंकि, इन सीटों पर कार्य’कर्ताओं की अनदेखी हुई है।

 

कांग्रेस के टिकट बंट’वारे से प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। पार्टी ने’ताओं का कहना है कि जिस तरह उम्मीद’वार घोषित किए गए हैं, उससे रणनीति का आभाव दिखता है। पार्टी को डर है कि उम्मीद’वारों के नाम घोषित होने पर हंगामा बढ़ सकता है। इसलिए, ज्यादा’तर उम्मी’दवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह देने के बावजूद नाम घोषित नहीं किए हैं।

 

कार्यक’र्ताओं को दूसरे जिलों में टिकट

 

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव में सभी पार्टियों की तरफ से घोषित उम्मीदारों का आंकलन करें, तो सबसे कमजोर प्रत्याशी कांग्रेस ने घो’षित किए हैं। करीब डेढ दर्जन सीट ऐसी हैं, जहां हमने एनडीए को वॉकओवर दे दिया है। पार्टी ने थोड़े बहुत जिन का’र्यकर्ताओं को टिकट दिया है, तो उन्हें दूसरे शहर में अंजान सीट पर प्रत्याशी बनाया है। यह बात समझ से परे है कि पार्टी ने प्रत्याशि’यों के चयन की पूरी क’वायद क्यों की थी।

 

बेटे-बेटी और रिश्तेदारों को टिकट

पार्टी नेताओ का कहना है कि पार्टी ने सिर्फ बड़े नेताओं के बेटे-बेटियों को टिकट देने के लिए का’र्यकर्ता की अनदेखी की है। कई नेताओं के रिश्ते’दारों को भी टि’कट दिया गया है। इस फे’हरिस्त में मशहूर फिल्म अभि’नेता शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और वरिष्ठ नेता शरद की बेटे सुभा’षिनी यादव सहित कई ने’ताओं के बेटे बेटियां और रिश्ते’दारों के नाम शामिल हैं।

 

इसके साथ पार्टी ने अलीगढ़ मु’सलिम विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मश्कूर उस्मानीे को जाले सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मशकूर दरभंगा के लालबाग में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल रहे हैं। इसके साथ एएमयू छात्रसंघ हॉल में लगी मो’हम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर हुए विवाद भी शामिल रहे हैं। छात्र संघ के अध्यक्ष के तौर पर भाजपा पर पलटवार किया था।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *