भारतीय रेल ने हाल में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया था। पूरे देश में आज से यानी 1 नवंबर से ये बदलाव लागू हो गया। इस नियम के लागू होने के बाद किसी भी ट्रेन में 60 दिन पहले रिजर्वेशन करा पाएंगे। अब तक रेल यात्री 120 दिन पहले टिकट की एडवांस बुकिंग कराते थे।
1 नवंबर से देश की सभी ट्रेनों की सभी श्रेणियों के कंफर्म टिकट रेल यात्री 60 दिन पहले करा पाएंगे। इस बदलाव का असर पहले से बुक टिकट पर नहीं होगा। यात्रियों को अब टिकट बुकिंग को लेकर पहले से अधिक सतर्क रहना होगा। एडवांस बुकिंग का समय आधा हो गया है ऐसे में अगर आप यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो उसी हिसाब से टिकट बुक करना होगा।
Be First to Comment