दीपावली मनाने के लिए बिहार पूरी तरह तैयार है. रोशनी के पर्व को लेकर किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हुए है. अस्पतालों में भी इलाज के लिए चिकित्सकों को मुस्तैद किया गया है. दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी बिजली विभाग तैयार है.
राज्य में अधिकांश लोग गुरुवार को दीपावली मनाएंगे, जिसे लेकर लोगों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जो भी तैयारी बची है, उसे भी लोग पूरा करने में लगे हुए है. प्रशासन भी दीपावली को लेकर चौकस हो गया है. राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
Be First to Comment