पटना : करीब एक महीना पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे और पूर्व सांसद प्रिंस राज के साथ दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद गदगद होकर पारस ने ऐलान किया था-हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में है और आगे भी बनी रहेगी. अमित शाह से सारी बात हो गयी है।
अब नीतीश कुमार के घर एनडीए की बड़ी बैठक हुई, उस बैठक में पशुपति पारस और उनकी पार्टी के किसी दूसरे नेता को कोई न्योता तक नहीं मिला। सोमवार को जिस समय नीतीश कुमार के घर एनडीए की संयुक्त बैठक चल रही थी, ठीक उसी वक्त पशुपति पारस अपनी पार्टी की अलग बैठक कर रहे थे. पशुपति पारस ने अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह के घर बैठक बुलायी थी. इसमें पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार किया गया।
Be First to Comment