Press "Enter" to skip to content

पटना में चिड़ियाघर समेत 28 पार्कों में व्रती देंगे अर्घ्य, जानिए कहां-कहां पूजा घाट?

पटना : बिहार के महापर्व छठ के लिए पटना जू समेत शहर के 28 पार्कों में श्रद्धालु अर्घ्य दे सकेंगे। पार्क प्रशासन और जू प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। झील की साफ-सफाई शुरू है। ब्लीचिंग, चूना डाला जा रहा है। बैरिकेडिंग के अंदर तीन से चार फीट पानी की गहराई होगी, जिसमें श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अर्घ्य दे सकेंगे। इस दौरान बैरिकेडिंग के बाहर जाना प्रतिबंधित होगा। सभी घाटों पर सुरक्षा और अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं।

Chhath Puja 2024 Devotees will offer prayers in 28 parks including the zoo  in Patna Chhath Puja 2024: पटना में चिड़ियाघर समेत 28 पार्कों में व्रती  देंगे अर्घ्य, कहां-कहां पूजा घाट ...

छठ पूजा को देखते हुए झील के किनारे समेत पूरे जू में लाइटिंग की सुविधा होगी। झील के ऊपर व्रतियों के लिए चेजिंग रूम बनाए जाएंगे। शौचालय और पानी की सुविधा रहेगी। जू में 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं। शहर के पार्कों के तालाब में स्थानीय लोग काफी संख्या में अर्घ्य देने पहुंचते हैं। उसको लेकर तालाब की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है। पार्कों में अधिकांश तालाब पहले साफ थे। कुछ ही पार्कों के तालाब खराब थे। इसकी सफाई की जा रही है। एक से दो दिनों में यह तालाब पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। खरना के दिन तक अर्घ्य के लिए पूरी तैयारी हो जाएगी। पार्कों में श्रद्धालु प्रकृति की खूबसूरत माहौल के बीच त्योहार मना सकेंगे।

 

पटना के जिन पार्कों में अर्घ्य देने की व्यवस्था हो रही है, उनमें पटना का- पुनाईचाक पार्क, शिवाजी पार्क रेंटल फ्लैट पार्क 34, राम सुंदर दास पार्क, शहीद किशोर कुणाल पार्क, के सेक्टर पार्क, जनता फ्लैट पार्क, जी 22 पार्क, डॉक्टर कॉलोनी जी 9 पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, बी हाउस पार्क, एमआइजी पार्क बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, मुन्ना पाठक जे सेक्टर पार्क, ग्रीन पार्क भवर पोखर पार्क, राजेंद्र नगर पार्क, श्री कृष्णा नगर पार्क, सीआईडी कॉलोनी पार्क, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, पुलिस कॉलोनी पार्क, पुलिस कॉलोनी सेक्टर डी पार्क, शिवपुरी पार्क, मैकडॉवेल गोलंबर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क और पेंशनर भवन पार्क शामिल हैं।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *