बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार कुल पांच लाख पदों पर बहाली करने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत जल्द ही कई विभागों में 2.11 लाख पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली है. ये बहाली अलग-अलग विभागों में आएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने रोस्टर क्लियर करते हुए विभिन्न संवर्गों में 2.11 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों की सूची संबंधित आयोगों को भेज दी है. जानकारी के मुताबिक, 28 अलग-अलग विभागों में भर्ती आने वाली है, इसमें सबसे अधिक नियुक्ति स्कूली शिक्षकों की होनी वाली है।
जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी को सरकार ने 1,34,572 शिक्षक पदों की अधियाचना उपलब्ध करा दी है. अगले कुछ महीनों में इसके लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे. इसी प्रकार कॉलेज और विवि के शिक्षकों के 4,261 पदों को भरे जाने की जिम्मेवारी राज्य विवि सेवा आयोग को दी गई है. स्वास्थ्य महकमे में 12,169 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें डॉक्टरों के 1,394 पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी को जिम्मेवारी सौंपी गई है. जबकि लिपिक संवर्ग के 69 पदों के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग और तकनीकी पदों के लिए तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है।
Be First to Comment