पटना : बिहार के अधिकांश जिलों में दाना तुफान का असर दिख रहा है। कटिहार जिले में सुबह से ही बारिश होने की वजह से ठंड की दस्तक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का असर देर रात तक बना रहेगा। इधर अहले सुबह रिमझिम फुहार से शुरूआत हुई। जो नौ बजते-बजते तेज बारिश में बदल गया है। तापमान कम होने और बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही काफी कम है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही मौसम में बदलाव दिखेगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
बारिश के कारण कटिहार शहर के कई इलाकों मं जलजमाव हो गया है। शहर के गामी टोला, दुर्गास्थान रोड, मंगलबाजार, बाटा चौक, न्यू मार्केट आदि जगहों पर जलजमाव की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। नगर निगम प्रशासन बारिश के खत्म होने का इंतजार कर रहा है। कहा जा रहा है कि बारिश रुकने के बाद ही जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा। जिन जगहों पर अधिक पानी जमा होगा वहां पर मोटर लगाकर पानी को निकाला जाएगा। इस दिशा में काम किया जा रहा है।
Be First to Comment