पटना : बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम में बदलाव होने से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, हाजीपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहतर स्थिति में आ गया है। राजधानी पटना में शुक्रवार को एक्यूआई 100 से कम दर्ज किया गया, जो की अच्छी श्रेणी में है। दरअसल, दाना चक्रवात के असर से राज्य भर के कई जिलों में गुरुवार शाम से तेज हवाएं चल रही हैं। सीमांचल और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बरसात भी हुई। मौसम में नमी बदलने और तेज हवाएं चलने से वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार कुछ एक जगहों को छोड़कर पूरे बिहार में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को अच्छी स्थिति में है। एक-दो दिन पहले तक कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ गया था। एक्यूआई 200 के पार चला गया था। शुक्रवार सुबह 9 बजे के डेटा के अनुसार बिहार में सर्वाधिक एक्यूआई सीवान में 134 दर्ज किया गया। इसके अलावा सिर्फ भागलपुर, बेतिया और समस्तीपुर में ही एक्यूआई 100 से ऊपर है। बाकी सभी जिलों में यह 100 से नीचे यानी कि संतोषजनक श्रेणी में है।
Be First to Comment