पटना : छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बाढ़ और गंगा के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए कई घाटों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसी के तहत पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पटना जिला पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों की टीम ने नदी मार्ग से नासरीगंज घाट से लेकर गायघाट तक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम, और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशासन ने घाटों पर किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
Be First to Comment