Press "Enter" to skip to content

चिराग का नीतीश सरकार पर ह’मला-‘पि’ता चाहते थे हम अके’ले लड़ें चु’नाव, नीतीश फिर से स’त्‍ता में आए तो और पांच साल पी’ड़ित होगा बिहार’

लोक जन’शक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने अकेले चु’नाव लड़ने के फैसले पर कहा है कि उनके पिता रामविलास पासवान भी यही चाहते थे। उन्‍होंने ही अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था। उन्‍होंने कहा कि,’पिता ने मुझसे कहा था कि यदि नीती’श कुमार फिर से राज्य की सत्ता संभालते हैं तो तुम्हें आने वाले 10-15 सालों में इसका पछ’तावा होगा क्योंकि तुम्हारी वजह से राज्य को अगले और पांच साल पी’ड़ित होना पड़ेगा। यदि तुम्हारी मदद से नीतीश कुमार फिर से मुख्य’मंत्री बनते हैं तो यह मुसी’बत होगी। वे इस बात को लेकर स्पष्ट थे।’

चिराग ने एक निजी चैनल से बात’चीत में ये बातें कहीं। ऐन चु’नावी घमा’सान के बीच पिता राम’विलास पासवान के निधन पर चिराग ने कहा कि ये सब मेरे लिए काफी मु’श्किल है। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मैं अपने पिता के निधन के लिए तैयार नहीं था। मुझे लगता है कि कोई भी इस तरह की परि’स्थिति के लिए कभी तैयार नहीं होता है। राज्य में चुनाव होने हैं और मैं वहां नहीं हूं। वे मेरी ता’कत का आधार थे। उनके साथ के कारण मैं दुनिया से लड़ सकता था। मैं वा’स्तव में ऐसा कर रहा था और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। ये उनका सबसे बड़ा सप’ना था कि पार्टी अकेले चु’नाव लड़े। मैं उनके इस सपने को पूरा करुंगा।

लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पास’वान ने कहा, ‘पिताजी ने मुझे अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्सा’हित किया। उन्होंने मुझसे कहा कि 2005 में मैंने यह फैसला लिया। तुम युवा हो तुम यह निर्णय क्यों नहीं ले रहे हो। तुम्हें अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। इससे पार्टी मजबूत होगी।’ चिराग ने यह भी कहा कि भा’जपा नेताओं को इस बारे में जान’कारी थी। उन्‍होंने कहा-‘भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और राम कृपाल यादव ने उनसे बात की थी। वे इस चीज को लेकर स्पष्ट थे कि लोजपा अकेले चुनाव लड़े’गी।’

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *