बिहार में अब आम आदमी भी खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे। अब तक राज्य में सड़कों और पुलों की निगरानी इंजीनियर किया करते थे। लेकिन अब आम लोग भी अपने इलाके की खराब सड़कों की शिकायत पथ निर्माण विभाग से कर सकेंगे। इसके लिए नई प्रणाली विकसित की गई है। बुधवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस नई प्रणाली का उद्घाटन किया। इसके बाद अगर आपके इलाके में कही सड़क खराब है तो आप पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट के माध्यम से खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे।
शिकायत मिलते ही पथ निर्माण के सम्बन्धित अभियंता को इसकी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद खराब सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जांच में अगर ठेकेदार की ओर से किए गए निर्माण की गुणवत्ता खराब लगी तो नए सिरे से सड़क का निर्माण होगा। गौरतलब है कि ओपीआरएमसी के तहत 13 हजार किलोमीटर सड़कों की देख-रेख की जा रही है। पटना के विशेश्वरैया भवन में पथ निर्माण विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पथ एवं पुल संधारण संबंधी लोक शिकायत निवारण प्रणाली का शुभारंभ किया।
Be First to Comment