पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने उत्कृष्ट टीचर को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के सभी 534 प्रखंडों में हर महीने एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन कुल 100 अंकों के मानकों पर होगा। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी अंक मिलेंगे। चयन प्रक्रिया के मानकों का निर्धारण शिक्षा विभाग जल्द कर लेगा।
इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। चयनित शिक्षकों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर ही यह कवायद चल रही है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों के एक-एक शिक्षक को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। इस तरह हर महीने 534 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने और वहां बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर ही यह पहल की गई है ताकि, बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक दूसरे के लिए प्रेरणास्रोत बनें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक प्रोत्साहित हों।
Be First to Comment