पटना : लगभग एक साल के बचे हुए कार्यकाल के लिए बिहार विधानसभा की चार सीट रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में अब तक कुल चार ही नामांकन हुए हैं। बेलांगज और इमामगंज में तो कोई भी नॉमिनेशन नहीं हुआ है। 18 अक्टूबर से चालू नामांकन का 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है और अब पर्चा भरने के लिए महज चार दिन बचे हैं। छोटा कार्यकाल है इसलिए निर्दलीय लोगों में इस चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है। सोमवार तक तरारी और रामगढ़ दोनों सीटों पर दो-दो कैंडिडेट ने पर्चा दाखिल किया है।
चुनाव आयोग के अनुसार सोमवार को तरारी में दो और रामगढ़ में दो प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। तरारी विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) के राजू यादव और निर्दलीय लालू प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया है। रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अशोक कुमार सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अजीत कुमार सिंह ने पर्चा भरा है। इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए अब तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
Be First to Comment