पटना: बिहार के सरकारी स्कूल में बच्चों को हिन्दी की जबरदस्त शिक्षा दी जा रही है. स्कूल के छोटे बच्चों को महिला टीचर पढ़ा रही है- हाथ-पैर फूलना मतलब समय पर दारू नहीं मिलना, कलेजा ठंढ़ा होना मतलब एक पैग गले से नीचे उतारना।
नेकी कर दरिया में डाल यानि दोस्तों को फ्री में शराब पिलाना. सरकारी स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे को हिन्दी के मुहावरों का मतलब ऐसे ही समझाया जा रहा है. सरकारी टीचर की अनोखी शिक्षा की कहानी सामने आयी है तो शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी है।
Be First to Comment