Press "Enter" to skip to content

बिहार में बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी! भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

पटना : गंगा के जलस्तर स्थिर होनी शुरू हो गई है। इससे रेलवे अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि ट्रेन परिचालन अब भी बंद है। लेकिन सोमवार को मालदा रेल मंडल मुख्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार सुल्तानगंज-जमालपुर रेलखंड पर रेल पुलों के पास जलस्तर थोड़ा ठहराव है।

Bihar Train: बिहार में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, 20 ट्रेनें रद्द, 24 डायवर्टेड रूट से चलेंगी

बरियारपुर रतनपुर के बीच रेल पुल के गार्डर के निचली से सतरह से अब भी पानी ऊपर है। लिहाजा सुरक्षा कारणों से अभी ट्रेन परिचालन नहीं किया जा रहा है। इसके मद्देनजर 24 सितंबर को भी इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित रहेगी। इसके कारण 25 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई, जबकि 22 ट्रेनों को डाइवर्ट रूट से चलाया जाएगा।

ट्रेन का परिचालन सही तरीके से नहीं होने के कारण यात्री परेशान हैं। भागलपुर जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर हर वक्त यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर ट्रेन के बहाल होने की उम्मीद है। गंगा का पानी स्थिर होना शुरू हो गया है। गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने और पुल संख्या 195 के गार्डर की निचली सतह से 25 मिमी ऊपर जल स्तर के कारण, जमालपुर-भागलपुर खंड में रतनपुर और बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन को 21 सितम्बर को 1145 बजे से यात्री और मालगाड़ियों दोनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को भी लगभग दो दर्जन ट्रेनें रद्द रही थी।

Relway-track-on-the-flood-water | जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, कई ट्रेनें रद्द

आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,
  • 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस,
  • 13015 हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस,
  • 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस,
  • 13333 दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ,
  • 13334 पटना -दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस,
  • 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल,
  • 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल,
  • 03633 देवघर-जमालपुर पैसेंजर,
  • 03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर
  • 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर,
  • 05416 जमालपुर-साहिबगंज पैंसेंजर,
  • 03405 भागलपुर – पैंसेंजर,
  • 03406 जमालपुर – भागलपुर पैंसेंजर,
  • 05408 जमालपुर – रामपुरहाट पैंसेंजर,
  • 03459 जमालपुर -जमालपुर पैंसेंजर,
  • 03460 जमालपुर – भागलपुर पैंसेंजर,
  • 05405 रामपुरहाट – साहिबबंज पैसेंजर,
  • 03433/03434 जमालपुर किउल -जमालपुर पैंसेंजर,
  • 03786/03785 देवधर गोड्डा देवघर पैंसेंजर,
  • 03444 /03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन शामिल है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *