स्वच्छता ही सेवा के तहत कांटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनटीपीसी कांटी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनटीपीसी और सामुदायिक केंद्र के सभी वरीय अधिकारी ने भाग लिया और स्वास्थ्य केंद्र को साफ किया।
बता दें कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण देश में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” चलाया जा रहा है। इसी के तहत एनटीपीसी कांटी भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के तहत विभिन्न स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, इत्यादि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया जाएगा।
स्वच्छता अभियान के बाद लोगो को संबोधित करते हुए मधु एस, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कांटी ने लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग स्वच्छता को अपनाते है तो आपके बीमार पड़ने की संभावना कम हो जाती है।इस मौके पर तापस साहा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवम प्रचालन), महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरीय अधिकारी, वरीय डॉक्टर, स्वास्थकर्मी, ग्रामीणवासी एवम सफाईकर्मी मौजूद रहे।
Be First to Comment