Press "Enter" to skip to content

त्योहारों की खुशियों पर महंगाई का ग्रहण, सरसों तेल की कीमत में उछाल; लहसुन भी हुआ महंगा

मुजफ्फरपुर : त्योहार आने से पहले रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। खासकर सरसों तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने लगी है। बीते 15 दिनों के भीतर सरसों तेल 12 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा नजदीक है। इस पर्व में पूजा से लेकर पकवान बनाने तक में सरसों तेल की मांग अधिक रहती है। इससे इन त्योहारों में यह लोगों का बजट बिगाड़ सकता है।

बीते सप्ताह आवक बढ़ने से सरसों में गिरावट, अन्य तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार, जानिए अब क्या हो गया तेलों का भाव : mustard fall due to increase in arrivals last ...

 

मुजफ्फरपुर स्थित गोला रोड के थोक विक्रेताओं के अनुसार इस बार मौसम का साथ नहीं मिल पाने के कारण सरसों की फसल कमजोर हुई है। इस कारण बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में इसका उत्पादन कम हुआ है। तेल की मांग जैसे-तैसे बढञ रही है, उसी अनुपात में कीमत में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।

यूपी: सरसों के तेल, दाल और चीनी की कीमतों में भी उछाल, महंगे डीजल के चलते बढ़े दाम - Fuel rate high Diesel price increased Impact on mustard oil pulses and sugar

अप्रैल में फसल तैयार होने का सीजन रहता है। उस समय सरसों तेल की कीमत 115 से 122 रुपये लीटर थी। मई तक कीमत स्थिर रही, मगर जून के बाद से बढ़ोतरी शुरू हो गई।

जून के बाद अगस्त तक तेल की कीमत 118 से 130 रुपये के बीच रही, मगर अगस्त के अंतिम सप्ताह से इसकी कीमत में तेजी से उछाल आया है। जिस रफ्तार से मूल्य वृद्धि हो रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि त्योहार के समय कीमत और बढ़ सकती है। महंगाई के कारण राज्य से सरसों तेल की आवक में भी कमी आई है।

लहसुन की कीमत भी आसमान छूने लगी है। बीते 20 दिनों के भीतर इसकी कीमतों में 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है। गोला रोड के मसाला विक्रेताओं ने बताया कि अगस्त में लहसुन के दाम 200-250 रुपये किलो थे, जो अभी 300 रुपये तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि लहसुन की आवक कटमी और कानपुर से ज्यादा होती है। बिहार में भी इस बार फसल कमजोर हुई है। बीते साल भी फसल कमजोर रहने से कीमत में उछाल आया था।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *