पटना : बिहार की राजधानी पटना में केंद्र सरकार 2000 करोड़ रुपये की लागत से 13 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल गई है। इसके तहत न्यू बायपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इसका डीपीआर बन रहा है। कॉरिडोर का एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। इस साल के अंत तक निविदा जारी कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, नए एलिवेटेड रोड के निर्माण में तीन-चार जगहों पर समस्याएं आ रही हैं, जिनका समाधान डीपीआर में कर दिया जाएगा। नेशनल हाइवे 31 पर स्थित न्यू बायपास पर मेट्रो ट्रैक का भी निर्माण हो रहा है। इस कारण 90 फीट, खेमनीचक और जीरो माइल के पास एलिवेटेड रोड को काफी ऊंचा बनाना होगा। मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन के बीच निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड भी मीठापुर के समीप न्यू बायपास को क्रॉस कर रहा है। यहां पर भी नए एलिवेटेड कॉरिडोर की ऊंचाई मौजूदा सड़क से 38 फीट ऊपर होगी।
बता दें, कि इस रोड पर रोजाना डेढ़ से पौने दो लाख गाड़ियां गुजरती हैं। ट्रैफिक जाम रहने से वाहनचालकों को 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से यह समय बहुत कम हो जाएगा। साथ ही राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
Be First to Comment