पटना: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की युवा सांसद शांभवी चौधरी को भी बोलने का मौका मिला। शांभवी ने अपना पहला भाषण दमदार तरीके से दिया। पीएम मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए एक ऐसी डिमांड भी कर डाली, जो चिराग पासवान समेत जेडीयू भी लंबे वक्त से कर रही है।
समस्तीपुर से सांसद शाभंवी चौधरी ने लोकसभा में अपनी पहली स्पीच में ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर डाली। शांभवी ने कहा कि हम बिहार से आते हैं और बिहार ने 2005 से लगातार एनडीए को समर्थन दिया है। बिहार के युवाओं की वर्षों से लगातार मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। मैं बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती हूं कि इसके लिए अगर नीति आयोग में कुछ बदलाव की जरूरत हो, तो उस पर उनकी दृष्टि हो।
शांभवी ने आगे कहा कि मैं स्कूल-कॉलेज से बापू के विचारों को पढ़ती आई हूं और अब ये कह सकती हूं कि अगर कोई बापू के विचारों को आगे लेकर जा रहा है, तो वह एनडीए की सरकार है। उनका विचार था कि गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए, एनडीए सरकार ये काम बखूबी कर रही है। देश में 4 करोड़ लोगों को घर मिले हैं। 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिला है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, एनडीए की सरकार ने बिना धर्म-जाति पूछे गरीबों का उद्धार किया है। महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है, उनकी आवाज बनी है।
देश की सबसे युवा सांसद शांभवी के लोकसभा में दिए गए पहला भाषण चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें उन्होंने बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की वकालत की। इससे पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को स्पेशल स्टेट या फिर स्पेशल पैकेज देने का प्रस्ताव पारित हुआ था। जिसके बाद लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कहा था कि हम लोगों की ये बहुत मांग है। और इस पर जरूर विचार होना चाहिए।
Be First to Comment