Press "Enter" to skip to content

बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 2.0 की तिथि जारी… बीएसईबी के अध्यक्ष ने की घोषणा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 2024 2.0 की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई है। घोषित तिथि के अनुसार यह परीक्षा 26 जून, 2024 से 28 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 85 हजार से भी अधिक शिक्षक शामिल हों सकते हैं। यह परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

Bihar Sakshamta Pariksha 2024: BSEB Sakshamta Pariksha 2 application form  out check notification exam dates - Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता  परीक्षा द्वितीय के लिए आवेदन कल से, जानें कौन हो

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बताया गया है कि सक्षमता परीक्षा 2024 2.0 के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय के (कक्षा 1-5) शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के (कक्षा 6-8) के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 9-10) के शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 11-12) के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित है।

 

वहीं, इस परीक्षा में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन विधि से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के माध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा। वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर एवं उस पर लॉग इन आइडी में अपना आवेदन नंबर एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि अंकित कर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

उधर, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जाना था, जोकि अब 20 जून को पुनर्निधारित कर दिया गया है। बिहार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 जून को पूर्वनिर्धारित केंद्रों पर दो पालियों में किया जाएगा। इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले जारी प्रवेश पत्र ही साथ लाना होगा।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *