Press "Enter" to skip to content

नतीजों से पहले ही शुरू हुई जीत के जश्न की तैयारी, मिठाई दुकानदारों को बंपर बुकिंग

लोकसभा चुनाव 2024: 4 जून यानी आज लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होगी। सात चरणों के मतदान के बाद अब हर किसी को चुनावी नतीजे का इंतजार है। आज दोपहर तक जीत-हार की तस्वीर भी पूरी तरह साफ हो जाएगी। इस बीच जीत को लेकर आश्वस्त नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है।

After the election results preparations to distribute 5 thousand kg laddus  in Patna sweet shopkeepers got bumper booking - चुनाव नतीजों के बाद पटना  में 5 हजार किलो लड्डू बाटंने की तैयारी,

 

छोटे-बड़े मिठाई दुकानों में अबतक तीन हजार किलो से अधिक मोतीचूर के लड्डू का ऑर्डर दे दिया गया है। कारीगर दिन-रात लड्डू बनाने में लगे हैं। वैसे आम दिनों में एक से डेढ़ हजार किलोग्राम लड्डू की बिक्री होती है। इसे जोड़ दिया जाए तो राजधानी में चुनावी परिणाम के बाद लगभग पांच हजार किलो लड्डू बंटना तय है।

 

हरिलाल स्वीट्स के विशाल रहूजा बताते हैं कि उनकी विभिन्न मिठाई दुकानों में चुनाव परिणाम के दिन के लिए विशेष तैयारियां की गई है। एक हजार किलो अतिरिक्त मोतीचूर के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। वहीं बीकानेर स्वीट्स के जीएम प्रमोद शर्मा ने बताया कि किसी भी तरह का आर्डर पूरा करने में उनका ग्रुप सक्षम है। उनके विभिन्न मिठाई दुकानों से ढाई सौ से तीन सौ किलो प्रतिदिन लड्डू की बिक्री होती है। हम पांच सौ किलो अतिरिक्त लड्डू की सप्लाई के लिए तैयार हैं।

 

शहर की पुरानी मिठाई दुकानों पर मतगणना के दिन के लिए मोतीचूर के लड्डू की एडवांस बुकिंग की जा रही है। चार जून के लिए दो सौ किलो लड्डू की बुकिंग की गई है। शहर की छोटी-बड़ी मिठाई दुकानों पर भी डेढ़ से दो हजार किलो की बुकिंग अनुमानित है।  बाजार में मोतीचूर के कई तरह के लड्डू मौजूद हैं। शुद्ध घी के मोतीचूर के लड्डू की औसत कीमत 600 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं रिफाइन निर्मित मोतीचूर के लड्डू का औसत मूल्य 280 रुपये प्रति किलो है। चुनाव परिणाम के बाद रिफाइन वाली लड्डू की बुकिंग ज्यादा और शुद्ध घी के लड्डू की बुकिंग कम है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *