रोहतास: बिहार के रोहतास में काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा राम कुशवाहा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर गठबंधन की ओर से अकोढीगोला के प्रेम नगर हाई स्कूल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए राजाराम सिंह के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में एक हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री पर भारी पड़ रहा है. प्रधानमंत्री लगातार बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। आज तेजस्वी यादव रोजगार के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि 5 लाख नौकरी के अलावा 3 लाख नौकरी की प्रक्रिया को लगभग पूरा करके आए हैं. नीतीश कुमार पर पलट जाने का एक बार फिर से आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि काराकाट से सिर्फ राजा राम कुशवाहा अकेले चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तेजस्वी भी उनके साथ चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तो देश से एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये होगी. बिहार में 200 यूनिट बिजली सभी को फ्री दी जाएगी. सभी के मानदेय को दुगना किया जाएगा. गरीब परिवार की महिलाओं के लिए साल में एक लाख देने के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी लोगों का साथ चाहिए, नया बिहार बनाना है. किसी के झांसे में नही आना है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बहरूपिये नेता आपको लालच देंगे, लेकिन उनके लालच में नहीं पड़ना है. हर हाल में राजाराम कुशवाहा को जीतकर तेजस्वी व लालू के हाथों को मजबूत बनाना है. इस दौरान सभास्थल पर आरजेडी के कई विधायक मौजूद रहे।
Be First to Comment