पटना: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों पूरे बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में आज तेजस्वी तूफानी प्रचार पर रहेंगे और ताबड़तोड़ एक दिन में सात रैलियां करेंगे। जिसमें सुपौल, सीतामढ़ी, मधेपुरा, खगड़िया, सीवान समेत कई जिलें शामिल है। 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव है। अब तक दो चरण पूरे चुके हैं। जिसमें 2019 के मुकाबले बिहार में कम वोटिंग प्रतिशत रहा।
तेजस्वी अपनी चुनावी रैलियों को बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले हाजीपुर में तेजस्वी ने पीएम मोदी के वादों पर बयान दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में और वर्ष 2019 में तमाम वादे किये पर उन्हें पूरा नहीं कर सके। हाजीपुर में प्रत्याशियों के नामांकन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि 40 सीट जीत रहे हैं। इसका मतलब है, उनकी जुबान फिसल गई है। वह यह कहना चाह रहे हैं कि बिहार की 40 सीट हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सौ दिन में काला धन लाने, और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देने के वादे पर जवाब देना होगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरी या रोज़गार देंगे, हर एक परिवार को पक्का घर देंगे, 15-15 लाख खाते में मिलेगा, यह सब जुमलेबाजी नहीं तो और क्या है। बता दें कि तेजस्वी ने सोमवार को छपरा में भी सभा को संबोधित किया था। इससे पहले उनकी बहन और सारण लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें लालू यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे।
Be First to Comment