मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर रात शिवालय में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे। बता दें कि उत्तर बिहार का ये सबसे बड़े शिवालयों में से एक है। इसे उत्तर बिहार का देवघर के नाम से भी जाना जाता है। सुबह से देर रात तक महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा।
बताते चलें कि उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम से बड़ा कोई शिवालय नहीं. भक्तों की ऐसी आस्था है कि सच्चे मन से बाबा से जो भी मन्नत मांगता है बाबा उसकी सभी मुरादें पूरी करते हैं। इसको लेकर उत्तर बिहार के कई जिले से श्रद्धालु आज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाभिषेक करने सपरिवार पहुंचे हैं। बुजुर्ग हों, जवां हों, या फिर बच्चे या महिलाएं सभी मन में आस्था की उम्मीद के साथ जलाभिषेक करने बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचे हैं।
बाबा गरीब नाथ धाम के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. उसके अनुसार ही पूजा पाठ के साथ विवाह संपन्न हुआ। शिव बारात भी निकली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लिए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर यह बारात बाबा गरीब नाथ धाम जाकर समाप्त हो गई।
Be First to Comment