महागठबंधन में टूट और विधायकों की पलट बाजी पर बिहार में सियासी बयानबाजी का दौड़ तेज हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेता नफा नुकसान को देखते हुए अपनी अपनी बातें कह रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो खेल करने का दावा करते थे उनके घर में ही खेल हो गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और जदयू नेता श्रवण कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजद के भाई वीरेंद्र ने बीजेपी और जदयू के नेताओं का पलटवार किया है। मंगलवार को लालू यादव के एक और राहुल गांधी के दो विधायक टूटकर नरेंद्र मोदी की बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में खेल करने का दावा तेजस्वी यादव करते थे। जिस दिन से सत्ता हाथ से निकली, बेचैन हो गए हैं। दावा करते थे कि असली खेला होना बाकी है। लेकिन असल खेल उन्हीं लोगों के घर में हो रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश के घर में तो हिमाचल प्रदेश में राहुल जी के गढ़ में खेल हो रहा है जिसे वे रोक नहीं पा रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी के की लोकप्रियता का असर है कि उन लोगों की डूबती नैया पर से सब भाग कर भाजपा के साथ आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जनता को धोखा देने के लिए यह यात्रा की जा रही है। पहले तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए की रेलवे में नौकरी के बदले बिहार के युवाओं की जमीन क्यों ले ली। उनको तो जेल जाना ही पड़ेगा। जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए जन विश्वास का नाटक कर रहे हैं। सभी भ्रष्टाचारी, वंशवादी और परिवारवादी हैं।देश में मां-बाप के बेटे तो सब होते हैं लेकिन मां-बाप की पार्टी किसी ने नहीं देखा।
इधर नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो आना चाहते हैं उनको कौन रोक सकता है। पहले जो आपने शुरूआत किया कि खेला होगा, बिहार में अब उनके विधायक खेल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष अपने खेल में खुद फंस गए हैं।
दसअसल मंगलवार को बिहार की राजनीति में बड़ा सिसायी खेला हुआ। बीजेपी ने महागठबंधन के तीन विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में मिला लिया। कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम, विधायक सिद्धार्थ सौरव और राजद की संगीता कुमारी ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामकर महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है।
Be First to Comment