Press "Enter" to skip to content

श्री श्याम मंदिर में मासिक एकादशी कीर्त्तन का हुआ आयोजन, भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु

मुजफ्फरपुर: श्री श्याम मंदिर सूतापट्टी प्रांगण में शुक्ल पक्ष की एकादशी की रात में मासिक एकादशी कीर्त्तन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी और उनका परिवार था। मौके पर बाबा श्याम का भव्य और मनमोहक शृंगार किया गया। श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, गुरु वंदना के साथ श्याम बाबा के भजनों से की।

Khatu Shyam Mandir Close: खाटूश्याम जी मंदिर 17 घंटे से अधिक समय के लिए  होगा बंद, नोट कर ले ये तारीख, जानिए फिर कब कर पाएंगे दर्शन - khatu shyam  baba mandir

इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में भजन की शुरुआत रामगढ़ से आई भजन प्रवाहिका श्वेता अग्रवाल ने अपने सुमधुर भजनों से की। उन्होंने जब फागुन की रुत आई, हर फागण में श्याम धनी हम पहुंचे खाटूधाम में, म्हारा श्याम रंगीला पलकां उघाडो फागण आ गयो, कैसा खेल रचाया श्याम मुझको अपना बनाया आदि भाव भजनों की प्रस्तुति की तो भक्तगण भाव विभोर हो गये। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा। श्याम मंदिर परिवार के भाई सोहन अग्रवाल और वादन में दरभंगा से राजेश म्यूजिकल ग्रुप ने प्रस्तुति दी। मंगला आरती तक भजनों का कार्यक्रम चला।

मौके पर मुख्य रूप से गोपाल ढंढारिया, नवीन चाचान, विनोद बंका, सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, किशन तुलस्यान, विकास केजरीवाल, अंशु केडिया, संदीप कौशिक, आशीष मोजासिया, अभिषेक नाथानी, विकास मारोडिया, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्राफ, ज्योति नाथानी, रेखा तुलस्यान, आयुष कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *