मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रोक लगा दिया गया है। 15 फरवरी को मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पहले हर हाल में माँ सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन कर देना होगा। ऐसा निर्देश डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी पूजा समितियों को दिया है। 14 फरवरी को सरस्वती पूजा है और 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थी के साथ अभिभावक केंद्र पर जुटेंगे और सही समय पर परीक्षार्थी अपने केंद्र तक पहुंच सके इसलिए हर हाल में परीक्षा से पहले प्रतिमा विसर्जन का निर्देश दिया गया है। डीएम ने पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें शांति व्यवस्था कायम रखने का भी निर्देश दिया गया।
मैट्रिक परीक्षा और सरस्वती पूजा को देखते हुए डीएम ने शहरी इलाके में भारी संख्या में भी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही सभी चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिनके पास ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेवारी होगी. 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. वहीं, अगले दिन 15 फरवरी को प्रतिमा का विसर्जन करना है. इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. सोशल मीडिया के माध्यम से खास नजर रखा जाएगा।
इस बाबत जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि सरस्वती पूजा के कल होकर मैट्रिक की परीक्षा है। इसको लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरस्वती पूजा के बाद तत्काल कल होकर मैट्रिक परीक्षा है और परिक्षा शुरू होने के पहले मूर्ति का विसर्जन कर लेना है.इसके साथ ही डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की नजर होगी. इसके अलावा इस दौरान आशांति फ़ैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment