Press "Enter" to skip to content

गणतंत्र दिवस पर आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य ने किया झंडोत्तोलन, छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति

आरडीएस कॉलेज में 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। एनसीसी कैडेट्स ने पैरेड करते हुए सलामी दी। इसके साथ ही एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की।

झंडोतोलन के बाद प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्र भारत की भावना का स्मरण कराता है। भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ अंबेडकर ने कहा था “संविधान महज एक दस्तावेज नहीं है यह जीवन का वाहन है। भारत की समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, देश की प्रगति और उपलब्धियां हमारे गणतंत्र की शान है।

इस अवसर पर एनएसएस के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी प्रस्तुति के लिए रत्ना को, एडवेंचर कैंप और रिपब्लिक डे परेड के लिए सृष्टि और सुनिधि को, पेंटिंग के लिए पूजा, आलोक और हर्षित को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिंदी विभाग के डॉ मनोज कुमार सिंह ने वंदे मातरम गीत गाकर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के शिक्षा सलाहकार डॉ एनके अग्रवाल, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, सेवानिवृत प्रो बीके आजाद, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ जयदीप घोष, डॉ श्याम बाबू शर्मा, डॉ एमएन रिजवी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ तूलिका, डॉ मीनू कुमारी, श्री पंकज भूषण समेत सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *